Home समाचार इजराइल का बड़ा एक्शन ! हमास के सैकड़ों आतंकवादी मार गिराए, कई...

इजराइल का बड़ा एक्शन ! हमास के सैकड़ों आतंकवादी मार गिराए, कई बंधक बनाए

21
0

इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गाजा और दक्षिणी इजराइल में हमास के साथ जारी लड़ाई में ”सैकड़ों आतंकवादी” मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है।

रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा इजराइल पर अप्रत्याशित हमला किए जाने, सैकड़ों लोगों की हत्या करने और कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाने के 24 घंटे से अधिक समय बाद रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। इजराइल दक्षिणी हिस्से में आतंकवादियों से लड़ रहा है और उसने गाजा में हवाई हमलों में कई इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया है।

बता दें फिलिस्तीन स्थित आंतकी संगठन हमास के दर्जनों आतंकियों ने गाजा से जमीन, समुद्र और हवाई रास्ते से इजरायल में घुसपैठ की। । हमास के अलावा इन हमलों में दो और आतंकी संगठनों के शामिल होने की खबरें हैं। हमास के साथ इजरायल पर हुए हमलों में सराया अल-कुद्स और अल-कसम ब्रिगेड ने भी इजरायल को निशाना बनाया। अल कुद्स फिलिस्तीन के इस्लामिक जेहाद मूवमेंट की ही एक शाखा है। इन दोनों संगठनों ने हमास के साथ मिलकर इजरायल में खूनी खेल खेला। अल कसम हमास से जुड़ा संगठन है।