छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायकों का टिकट कट सकता है,
समय के मुताबिक और स्वाभाविक रूप से लोग बदले जाते हैं. साथ ही साथ उन्होंने दावा किया कि इस बार महिलाओं को पहले से ज्यादा टिकट भी दिए जाएंगे. कुमारी शैलजा ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक दो दिन में होनी है . इसके बाद उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर देंगे.
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने काम किया टिकटों पर विचार किया जा रहा है, टिकट देने में भाजपा से कोई कंपटीशन नहीं है. कांग्रेस अपनी जरूरत के मुताबिक फैसला करती है और समय से फैसला करती है. भाजपा को अच्छा लगा इसके लिए कोई फैसला नहीं करते. कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस में बदलाव होता है, समय के साथ होना भी चाहिए.
महिलाओं को चुनाव मैदान में पिछली बार से जायदा मौका दें. राज्य में 71 विधायक हैं, कुछ तो बदले जाएंगे समय के हिसाब से बदले जाएंगे. शैलजा ने कहा कि सारे 71 को कैसे बदल देगें और क्यों बदल देंगे. सीटवार देख रहे हैं, जहां जरूरत होगी, वहां पर बदलाव करेंगे.
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है. कांग्रेस के और भी नेता हैं जिन्होंने पिछली बार भी काम किया था और अब भी कर रहे हैं. पार्टी में दिग्गज नेता हैं और उनका प्रभाव भी है. पार्टी की मजबूती के लिए वो लोग भी काम कर रहे हैं, सब मिलकर काम कर रहे हैं.