Home समाचार भारत बनेगा 6G के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर, पीएम नरेंद्र मोदी!

भारत बनेगा 6G के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर, पीएम नरेंद्र मोदी!

38
0

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 इवेंट आज यानी 27 अक्टूबर से शुरू हो चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ये इवेंट शुरू हुआ है. ये इवेंट तीन दिनों तक चलेगा, यानी 29 अक्टूबर तक इस इवेंट में हिस्सा लिया जा सकता है.

इस इवेंट में टेलिकॉम सेक्टर, 5 टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती हैं.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्जीबिशन में फ्यूचर की झलक देखने को मिल रही है. हम लोग 6जी के क्षेत्र में भी लीडर बनने की ओर बढ़ रहे हैं. लोगों का भाग्य बदलने में मदद करेगा और आने वाला समय टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी अलग होगा.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है,

जिसे (डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन) और सेल्युलर ऑपरेटर्स असोशिएशन ऑफ इंडिया मिलकर देख रहे हैं. कुल 31 देश इस इवेंट में शामिल हो रहे हैं, साथ ही 400 स्पीकर्स और 1300 डेलीगेट्स भी इवेंट का हिस्सा बनेंगे.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023, एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है. इस इवेंट में 5G-6G टेक्नोलॉजी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री, साइबर सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा. इस साल होने वाला ये इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस का सातवां एडिशन है. इस इवेंट में जाने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.

इस इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम को जियो फोन 4G और जियो स्पेस फाइबर के बारे में जानकारी दी गई. जियो स्पेस फाइबर की मदद से दूर दराज के इलाकों में इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट के पहले दिन 100 शैक्षणिक संस्थानों में 5G यूज केस लैब लॉन्च किए हैं. ये पहला स्टार्टअप होगा, जिससे अकैडमिक को बढ़ावा मिलेगा. इसी के साथ देश को 6G टेक्नोलॉजी के लिए भी तैयार किया जाएगा.