Home राजनीति उत्तराखंड की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने...

उत्तराखंड की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस वजह से की डिमांड…

37
0

उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि देश में सबकी नजर इस लोकसभा सीट पर बनी रहती है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस काबिज रही हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट को कांग्रेस अपने कब्जे में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. लोकसभा सीट से कांग्रेस इस बार भी अपनी किस्मत हरिद्वार से आजमाना चाहते हैं. इसके लिए लगातार हरिद्वार के कई इलाकों में कुछ कार्यकर्ताओं ने एक अलग ही मांग उठानी शुरू कर दी है.

प्रियंका गांधी के हरिद्वार से लड़ने की मांग

बड़े नेताओं की लड़ाई में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर काबिज न हो जाए इसके डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब यहां से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा हरिद्वार से चुनाव लड़ें.

प्रियंका गांधी को लेकर कई कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि उन्हें हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि फिलहाल उत्तराखंड में एक भी महिला चेहरा कांग्रेस के पास मौजूद नहीं है. हरिद्वार से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए जाने को लेकर कई कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी को लेकर जिस तरह से आवाज उठने लगी है उससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अब कार्यकर्ता नहीं चाहते कि कांग्रेस किसी भी हाल में चुनाव में हार का सामना करे क्योंकि कुछ नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते कांग्रेस को कई बार विधानसभा से लेकर लोकसभा तक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कार्यकर्ता चाहते हैं कि कोई बड़ा चेहरा यहां से आकर चुनाव लड़े ताकि नेताओं की आपसी लड़ाई में कांग्रेस का नुकसान न हो.