Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, दूसरे चरण में...

छत्तीसगढ़ : नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा…

51
0

छत्तीसगढ़ में सोमवार (30 अक्टूबर) को दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुर्ग कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम भूपेश बघेल वहां से सीधे राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ जाएंगे, जहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ वो एक बड़ी सभा में शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए हैं. उनका मुकाबला इस बार उनके ही भतीजे दुर्ग सांसद और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल से है.

सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कई बार पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने का मुकाबला हो चुका है. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल को मात भी दे चुके हैं.

2013 के विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. 2019 में विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था.

इस चुनाव में अब एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव में सीएम भुपेश बघेल और विजय बघेल आमने-सामने होंगे.