Home अन्य धनतेरस और दिवाली की कम पैसों में करें शॉपिंग…

धनतेरस और दिवाली की कम पैसों में करें शॉपिंग…

33
0

धनतेरस और दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों ने त्यौहार को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दिवाली आने से पहले लोगों ने शॉपिंग करना भी शुरू कर दिया है.

खासतौर पर महिलाएं फेस्टिव सीजन पर खूब शॉपिंग करना पसंद करती हैं. घर को खूबसूरत लुक देना हो, कपड़े खरीदने हों या फ्रेंड्स के गिफ्ट- इन सब चीजों की प्लानिंग पहले से ही हो जाती है. लेकिन आम लोगों को शॉपिंग करने से पहले बार-बार सोचना पड़ता है. शॉपिंग के लिए कुछ लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो ज्यादातर लोग लोकल मार्केट का रुख करते हैं.

तो यहां हम आपको उन मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आप जेब खर्च की परवाह किए बिना शॉपिंग कर सकेंगे. इन मार्केट्स में खरीदारी करके आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा.

सरोजिनी नगर

सरोजिनी नगर दिल्ली की सबसे फेमस और पुरानी मार्केट में से एक है. यहां आप कपड़ों के अलावा त्यौहार से जुड़े दूसरी चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं. धनतेरस और दिवाली शॉपिंग के लिए मार्केट बजट के लिहाज से भी सस्ता है. यहां आपको शानदार लाइट्स, तोरन, फ्लावर्स, कपड़े और डेकोरेटिव आइटम्स की भरमार मिलेगी.

करोल बाग

दिल्ली का करोल बाग मार्केट भी लोगों के बीच फेमस है. यहां आपको दिवाली शॉपिंग की हर आइटम मिल जाएगी. हालांकि, यहां इस बात का ध्यान रखें कि यहां आपको जमकर बार्गेनिंग करनी पड़ेगी. ये होल सेल मार्केट है और इसी के कारण यहां मिलने वाले सामानों की कीमत कम होती है.

चांदनी चौक

पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक भी सस्ती मार्केट है. यहां आप दिवाली की सस्ती और किफायती शॉपिंग कर सकते हैं. आप चांदनी चौक की दरीबा कलां मार्केट जा सकते हैं. इस मार्केट में होम डेकोर के कई सारे सामान आसानी से मिल जाएंगे. इस मार्केट में आप मोलभाव जरूर कर लें.

भागीरथ मार्केट

चांदनी चौक से थोड़ा आगे जाएंगे तो भागीरथ पैलेस है. आप यहां से भी दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं.इस मार्केट में दिवाली की झालर, लाइट्स, बंदनवार, झूमर, लैंप्स, मोमबत्तियां और डेकोरेशन के सभी आइट्म आसानी से मिल जाएंगे.