छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने घोषणा पत्र में बीजेपी एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर बनाने का वादा किया है।
शाह ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई के विकास के लिए राज्य राजधानी क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। नया रायपुर को मध्य भारत के इनोवेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे 6 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत वार्षिक सीमा दोगुनी की जाएगी और प्रति परिवार को 5 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और उचित दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत परीक्षाएं यूपीएससी की तर्ज पर पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएंगी।
कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित सीजीपीएससी घोटाले की भी जांच की जाएगी। छत्तीसगढ़ उद्म (उद्यम) क्रांति योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
‘रानी दुर्गावती योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों में लड़की के जन्म पर 1.50 लाख रुपये का ‘आश्वासन’ (आश्वासन) प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि धान खरीद को लेकर घोषणा महत्वपूर्ण है और इसका असर राज्य के किसानों के वोटिंग पैटर्न पर पड़ सकता है।
छत्तीसगढ़ स्थित राजनीतिक जानकार ‘बीजेपी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में धान खरीद दर में वृद्धि शामिल है।
कांग्रेस के 20 क्विंटल वादे के जवाब में एमएसपी के साथ बोनस जोड़कर 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है। यह एक बड़ी घोषणा है जो मुख्य रूप से मैदानी इलाकों और आदिवासी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में धान किसानों के बीच मतदान पैटर्न को प्रभावित कर सकती है।
दूसरी बड़ी घोषणा महिलाओं के लिए है, जिसमें बीजेपी ने शादीशुदा महिलाओं को 12000 प्रति वर्ष देने का वादा किया है। यह वैसा ही है जैसा वे मध्य प्रदेश में देते रहे हैं। उन्होंने मुख्य रूप से किसानों, युवाओं और महिलाओं को लुभाने की कोशिश की है।’
बीजेपी द्वारा किए गए वादे कांग्रेस के वादे के खंडन की तरह हैं। उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि वोटर्स इन वादों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।’ इस बीच किसान नेताओं ने दावा किया कि बीजेपी पर भरोसा बड़ा सवाल है।
