Home समाचार छत्तीसगढ़ : बघेल सरकार घोटालों की सरकार, शाह ने CM बघेल पर...

छत्तीसगढ़ : बघेल सरकार घोटालों की सरकार, शाह ने CM बघेल पर कसा तंज…

27
0

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव-प्रचार जोरों पर है। पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पूरी ताकत से प्रचार में जुटी भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमला करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

जशपुर में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर हमला किया।

उन्होंने बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बताया। छत्तीसगढ़ में मतदान का पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न हुआ। पहले चरण में विधानसभा की 20 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 17 नवंबर को विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान होगा और चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की यह घोटालों की सरकार है। ”भूपेश बघेल ने शराब एवं कोयला में घोटाला किया। पीएम मोदी ने जो चावल भेजा, उन्होंने उसमें घोटाला किया। मैंने पहली बार अपने जीवन में गाय के गोबर में घोटाला करने वाले व्यक्ति को देखा। उन्होंने उसमें भी घोटाला कर दिया। हाल ही में महादेव एप घोटाला सामने आया। चंद्रयान-3 जब चंद्रमा पर उतरा तो प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ स्थान दिया और भगवान महादेव के प्रति श्रद्धा जताई।’

उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ‘यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है ‘सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का’।’ भूपेश बघेल को राज्य में ‘कका’ कहा जाता है। भाजपा नेता ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई।

उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे। जब मोदी सरकार बनी तब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में भी हमला करने की कोशिश की लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया।’ शाह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं। मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।’