Home समाचार छत्तीसगढ़ : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा संभाग के दो...

छत्तीसगढ़ : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा संभाग के दो स्थानों पर आमसभा को संबोधित किया….

28
0

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. राजनीतिक दल समेत तमाम दलों के स्टार प्रचारकों के छत्तीसगढ़ में आने का दौर तेज हो गया है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा संभाग के दो स्थानों पर आमसभा को संबोधित किया.

सीतापुर विधानसभा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रदेश की पहले नंबर की विधानसभा भरतपुर-सोनहत में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लिए आम सभा को संबोधित किया.

राजनाथ सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जिन 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ है. उन 20 सीटों में बीजेपी को दो तिहाई सीट मिल रही है.

राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी के घोषणा पत्र महतारी वंदन योजना में शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रूपए प्रति साल, और तेंदूपत्ता संग्रहण दर बोनस के साथ 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 6 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने वाली घोषणा प्रदान किया.

500 रूपए में घरेलू सिलेंडर देने और पीएससी घोटाले की जांच करा कर निष्पक्ष भर्ती कराने वाली घोषणा से महिलाओं और युवाओं को लुभाने की कोशिश की. राजनाथ की सरगुजा में आयोजित दो सभाओं के बाद राजनीतिक फिजाओं में क्या प्रभाव पड़ेगा. इसका फैसला जनता 17 नवंबर को करेगी और परिणाम 3 दिसंबर को सबके सामने होगा.