कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद विदेश दौरे पर जा रहे हैं.
राहुल गांधी इंडोनेशिया , सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे. सिंगापुर और मलेशिया में वह प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे. इंडोनेशिया में वह राजनयिकों से मुलाकात करेंगे, उनकी वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी से भी मुलाकात होने की संभावना है.
मालूम हो कि देश में इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.