Home देश FD से तीन गुना पैसा तो डिविडेंड में दे देता है ये...

FD से तीन गुना पैसा तो डिविडेंड में दे देता है ये शेयर, किसी हीरे से कम नहीं इसकी चमक, CMP 260

33
0

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में 7-9 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलता है. और तो और ज्यादा रिटर्न देने के लिए मशहूर म्यूचुअल फंड्स भी 12-15 प्रतिशत सालाना रिटर्न देते हैं. लेकिन शेयर बाजार में एक हीरा स्टॉक हर साल 20 से 30 फीसदी तक रिटर्न तो केवल डिविडेंड के जरिए ही देता है. प्राइस भी बढ़ जाए तो निवेशकों के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. इस स्टॉक ने एक बार फिर डिविडेंड देने की तैयारी कर ली है. इस बार 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा. स्टॉक का नाम है वेदांता (Vedanta Limited).

वेदांता के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और एक्स डिविडेंड डेट नजदीक आ गई है. 27 दिसंबर को जिनके अकाउंट में वेदांता के जितने शेयर होंगे, उसे 11 से गुणा करके पैसा बैंक अकाउंट में मिल जाएगा. ध्यान रहे कि 27 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर होने चाहिए. बता दें कि डिविडेंड में मिलने वाली राशि पर टीडीएस पहले काटा जाता है.

डिविडेंड किंग है वेदांता लिमिटेड
डिविडेंड देने में वेदांता लिमिटेड का एक अच्छा इतिहास रहा है. इस कंपनी को शेयर बाजार में डिविडेंड किंग (Dividend King) के नाम से भी जाना जाता है. यह हर साल इतना तगड़ा डिविडेंड देता है कि किसी भी सुरक्षित निवेश विकल्प इसके रिटर्न के आसपास भी नहीं पुहंच पाता.

इस बार कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू (1 रुपये) पर 1100 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है. सभी कंपनियों के डिविडेंड का प्रतिशत उसकी फेस वैल्यू के आधार पर काउंट किया जाता है. वेदांता इस बार भी अंतरिम डिविडेंड दे रही है. मतलब कमाई के आंकड़े आने से पहले ही कंपनी 4089 करोड़ रुपये बांटकर निवेशकों को खुश कर रही है.