Home देश 26 जनवरी की परेड के लिए कौन से मेट्रो स्टेशन पर उतरना...

26 जनवरी की परेड के लिए कौन से मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, मेट्रो, बस…

3
0

गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों को देखते हुए सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक बैन और डायवर्जन लागू किए गए हैं. विजय चौक और उसके आसपास के रास्तों पर खास तौर पर सख्ती रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक तय समय पर आम लोगों के लिए कुछ सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी.

अगर आप बस से परेड देखने आ रहे हैं. तो सबसे बेहतर ऑप्शन लाल किला रूट की बसें रहेंगी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आने वाली कई डीटीसी बसें लाल किला, दिल्ली गेट और आईटीओ एरिया तक पहुंचाती हैं.

यहां से सेफ्टी बैरिकेड से होते हुए पैदल या तय शटल रूट के जरिए कर्तव्य पथ की तरफ जाया जा सकता है. सुबह जल्दी निकलना समझदारी होगी. भीड़ और रूट डायवर्जन से बचा जा सके. इसलिए रूट्स का खासतौर पर ध्यान रखें.

मेट्रो से आने वालों के लिए यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका माना जा रहा है. परेड के दक्षिणी हिस्से में बैठने वाले दर्शकों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है. वहीं उत्तरी हिस्से के एनक्लोजर वालों के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक रहेगा.

स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी यात्रियों को सही गेट और सही रास्ते की जानकारी दी जाएगी.जो लोग अपनी कार से आने की सोच रहे हैं. उन्हें खास प्लानिंग के साथ निकलना होगा. विजय चौक, कर्तव्य पथ, रायसीना रोड और आसपास की कई सड़कें बंद रहेंगी.

ऐसे में रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां या आई.पी. फ्लाईओवर जैसे रूट इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. वहां से तय पार्किंग और पैदल रूट के जरिए आगे बढ़ना होगा. बिना ट्रैफिक एडवाइजरी देखे घर से निकलना परेशानी बढ़ा सकता है.