छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा, अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में बाजार में एक बार फिर से दीवाली जैसा माहौल होगा। एक अनुमान के अनुसार सभी सेक्टरों के कारोबार को देखा जाए तो प्रदेश में लगभग 3,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। कैट द्वारा भी इन दिनों हर शहर अयोध्या, घर-घर अयोध्या का अभियान चलाया जा रहा है।
प्रभु श्री राममय होने वाला है, हालांकि अभी भी बहुत से संस्थानों में भगवान श्री राम के झंडे, स्टीकर आने शुरू हो गए है।
श्रीराम का जयघोष करते हुए झंडे, फ्लेक्स, अयोध्या में मंदिर का माडल, तोरण आदि बड़ी संख्या में आने वाले हैं। उपभोक्ताओं में अभी से इनकी मांग शुरू हो गई है।
कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश में इन सभी सेक्टरों के कारोबार को मिलाकर अनुमानित 3,000 करोड़ का कारोबार होगा। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा इन दिनों हर शहर अयोध्या घर घर अयोध्या अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आने वाले दिनों में श्रीराम संवाद का आयोजन भी किया जा रहा है।
मिष्ठानों के होने लगे आर्डर
मिष्ठान भंडारों में भी इन दिनों पेड़ा, नारियल बर्फी, कलाकंद, मोतीचूर के लड्डू आदि की मांग काफी बढ़ गई है और 22 जनवरी के लिए जबरदस्त आर्डर दिए जा रहे है। कारोबारियों का कहना है कि आम उपभोक्ताओं के साथ ही कारोबारियों व मंदिरों के लिए भी ये आर्डर किए जा रहे है।
दीवाली से ज्यादा होने लगी झालरों और लाइटों की मांग
22 जनवरी आने में अभी 11 दिनों का समय है और बाजार में दीवाली से कहीं ज्यादा झालरों व रंग बिरंगी लाइट की मांग बढ़ गई है। खास बात यह है कि इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों में आने वाली ये झालरें व लाइट चाइनीज नहीं है और भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई हैं। 22 जनवरी को सभी घर, बाजार व मंदिर रोशनी से जगमगाएंगे।
बाजार में भगवा रंग के कुर्ता-पैजामा की मांग बढ़ी
सामान्य रूप से पुरूष पूजा के दौरान कुर्ते-पैजामे और महिलाएं साड़ियां ही पहनती है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आनंद देशभर के साथ ही रायपुर में भी मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके चलते 22 जनवरी को अपने घरों में पूजा के लिए कपड़े संस्थानों में भगवा रंग के कुर्ते पैजामे की मांग काफी बढ़ गई है। कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि लोगों की मांग को देखते हुए इन दिनों कुर्ते-पैजामे की नई रेंज भी मंगाई गई है।