Home राजनीति बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के संकेत

बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के संकेत

26
0

INDIA गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए बसपा को शामिल करने की पूरी कोशिश चल रही है। कांग्रेस के कई बड़े नेता बीएसपी प्रमुख मायावती के संपर्क में बताए जा रहे हैं।

बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का रुख भी बदल गया है।

गठबंधन में बीएसपी की एंट्री मुश्किल नजर आती है। इंडिया गठबंधन को और बड़ा बनाने के लिए सोमवार का दिन काफी अहम होने वाला है। राजनीति के जानकारों का दावा है कि अगर गठबंधन में शामिल होने पर बात बन जाती है तो मायावती सोमवार को अपने जन्मदिन पर बड़ा एलान कर सकती हैं।

हालांकि इसके लिए बसपा की तरफ से लगभग 30 सीटों पर शर्त रखी जा सकती है। 30 सीटों में दस सीटें वो होंगी जिनपर बसपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।