Home अन्य Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में चलेंगी 50 इवी बस

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में चलेंगी 50 इवी बस

15
0

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. वहां पहुंचने वालों के लिए हर सुविधा मुहैय्या कराए जाने की तैयारी है. इस कढ़ी में आज से इवी बसों की शुरुआत की जा रही है.

ये खास बस पॉल्यूशन फ्री होगी. सीएम हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. ये बसें सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं, इसमें रामधुन बजेगी. ये एसी बस हैं, आज 50 बसों से शुरुआत होगी. जो अयोध्या के एंट्री प्वाइंट पर मौजूद रहेंगी और वहां से भक्तों को अयोध्या ले जाएंगी. आने वाले समय में ऐसी 150 बसें चलाने का प्लान है. ये बसें पूरी अयोध्या को नया रूप देंगी.