Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज” कमेटी 10...

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज” कमेटी 10 दिनों के भीतर लोकसभा उम्मीदवारों के नाम विचार करेगी…

41
0

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव हारने के अब कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम विचार करेगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चयन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इस दौरान पायलट ने कहा,

‘‘एआईसीसी द्वारा 10 दिनों के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम छांटे जाएंगे. नामों की घोषणा जल्द की जाएगी ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके.’’ पायलट ने बताया कि इस विषय पर बैठक में व्यापक चर्चा हुई. उन्होंने दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनावों में (2018 की तुलना में) कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि हार के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. सचिन पायलट ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ महिलाओं और किसानों की समस्याएं हैं, उनसे जुड़े जो मुद्दे हैं उनको उठाएंगे. बीजेपी ने 2023 का चुनाव जीतकर 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिली थीं.

पार्टी के सुत्रों के अनुसार, आलाकमान की मंशा के मुताबिक प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े नामों पर दांव लगाएगी. कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस के कई विधायकों को भी इस चुनावी समर में उतारा जा सकता है.