Home प्रदेश ओडिशा :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा”

ओडिशा :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा”

44
0

(ओडिशा). कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” मंगलवार को ओडिशा में प्रवेश करेगी. यह यात्रा झारखंड से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक छोटे से औद्योगिकी शहर बीरमित्रपुर से होते हुए राज्य में प्रवेश करेगी.

कांग्रेस के सुंदरगढ़ जिले की अध्यक्ष रश्मि पाधी ने बताया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता बीरमित्रपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर राउरकेला इस्पात शहर में एकत्रित हो गए हैं, और राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए सभी लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वहां के स्थानीय लोग उन्हें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते के रूप में ही देखते हैं.

बीरमित्रपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है. लेकिन पहले इस सीट पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार निर्वाचित हो चुके हैं.

राहुल गांधी आज दोपहर को बीरमित्रपुर पहुंच सकते हैं, ऐसी संभावना बताई जा रही है. राहुल गांधी का भव्य स्वागत करने के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई यात्रा की कमान संभालेगी. यह यात्रा रात को बीजा बहल इलाके में रुकने से पहले करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

कांग्रेस ने अपने एक बयान में कहा कि राहुल अगले दिन यात्रा फिर से शुरू करेंगे, और राउरकेला में उदितनगर से पानपोश चौक तक 3.4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे. इसमें कहा गया है कि उनका रानीबांध में बिरसा मुंडा मैदान में दोपहर का भोजन करने से पहले पानपोश चौक में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

वह सुंदरगढ़ शहर में भी एक पदयात्रा करेंगे जिसके बाद वह एक और जनसभा को संबोधित करेंगे. वह झारसुगुड़ा के अमलीपाली मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे. राहुल आठ फरवरी को झारसुगुड़ा में पुराने बस अड्डे से अपनी यात्रा फिर शुरू करेंगे और बाद में एक रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर के भोजन के बाद वह झारसुगुड़ा में कनकतोरा से अपनी यात्रा बहाल करेंगे और फिर छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेंगे.

ओडिशा में दो पश्चिमी जिलों सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा में यात्रा के तहत करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई आकर समाप्त होगी.