Home व्यापार Stock Market Today : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा,...

Stock Market Today : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला

40
0

Stock Market Update : आज यानी 22 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले.

हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 198.88 (0.27%) अंकों की गिरावट के साथ 72,424.22 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 62.45 अंक (0.28%) के नुकसान के साथ 21,992.60 के करीब कारोबार कर रहा था.

बीते दिन शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लगा .वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बुधवार को कारोबार समाप्ति से पहले मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा. कल तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान मजबूत रहा लेकिन अंत में 434.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 72,450.56 अंक के निचले स्तर तक आ गया था.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ. पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी मंगलवार को मजबूत होकर 22,196.95 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 284.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.