Home समाचार ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ : 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ : 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला

31
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में ‘पूर्व रेलवे’ के क्षेत्राधिकार के 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ये स्टेशन उन 550 रेलवे स्टेशनों में से हैं, जहां योजना के तहत सुविधाओं में सुधार के लिए प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे।

इन 28 स्टेशनों में से पश्चिम बंगाल में 17, झारखंड में 7 और बिहार में चार स्टेशन हैं। अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा 28 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 704 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।

अधिकारी ने कहा कि इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस बैंडेल स्टेशन पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जिसे 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्व स्तरीय स्टेशन में ब