Home देश Commercial gas cylinder : मार्च के पहले दिन महंगा हुआ कमर्शियल गैस...

Commercial gas cylinder : मार्च के पहले दिन महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए दाम?

19
0

Commercial gas cylinder : मार्च माह के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर महंगा कर दिया। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। कमर्शिअल सिंलेडर अब 1795 रुपए में मिलेगा।

हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।IOCL की वेबसाइट पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। मुंबई में कमर्शिअल गैस सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए होगी। वहीं, कोलकाता में इसके दाम बढ़कर 1911 रुपए हो गए।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक फिर चला। एक बार फिर कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले 1 महीने में कमर्शियल सिलेंडर पूरे ’40 रुपए’ महंगा हुआ है। जमकर पड़ रही महंगाई की मार, मौज में है मोदी सरकार।

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए दामों की घोषणा करती है। तेल पर लगने वाले टैक्स और उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में लगने वाले खर्च की वजह से हर जगह इसके दाम अलग अलग हो सकते हैं।