CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
CGPSC Answer Key 2024: सीजीपीएससी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अब रिजल्ट घोषित किया जाना है. फाइनल आंसर-की प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने प्रोवजिनल आंसर-की 19 फरवरी को जारी की थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 27 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है.
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को दो पालियों में किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा चली थी. राज्य सेवा परीक्षा जरिए आयोग कुल 242 पदों पर भर्तियां करेगा. अब जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया जाएगा.
चेक करें आसंर-की
- CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के संशोधित मॉडल के लिंक पर क्लिक करें.
- फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. वहीं आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी. परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 23% अंक प्राप्त करने होंगे. चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.