Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 63 दिन बाद रविवार (17 मार्च) मुंबई में आखिरकार समाप्त होने जा रही है. राहुल गांधी आज मुंबई में पदयात्रा कर रहे हैं.
इस मौके पर राहुल गांधी का साथ देने के सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता मुबंई के अगस्त क्रांति मैदान पहुंचे हैं. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए किसान नेता योगेंद्र यादव, मशहूर एक्टर स्वरा भास्कर जैसे कई बड़े चेहरे पहुंचे हैं.आपको बता दें कि राहुल गांधी की ये यात्रा 14 जनवरी 2024 से मणिपुर से शुरू हुई थी लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मुंबई में समापन कर दिया. इसी को लेकर राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से लेकर अगस्त क्रांति मैदान तक पदयात्रा कर रहे हैं. अपनी पदयात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी तेजपाल हॉल में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे.