Home समाचार Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई, एग्जिट पोल...

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई, एग्जिट पोल आयोजित करने, इसके प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

46
0

Lok Sabha Election: कब से कब तक एग्जिट पोल दिखाने पर रोक? चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है, इस बीच निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से एक जून की शाम साढ़े छह बजे के बीच एग्जिट पोल आयोजित करने, इसके प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसी अवधि में लोकसभा के अलावा चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग चरण में मतदान होगा।

मतदान शुरू होने से समाप्त होने तक रहेगी रोक

इस अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, मतदान के समापन के लिए तय समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी जनमत सर्वेक्षण या किसी अन्य चुनावी सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी ऐसी चुनावी सामग्री को प्रदर्शित करना प्रतिबंधित होगा।

लोकसभा चुनावों के अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव भी होंगे। इसी अवधि में 12 राज्यों की 25 विधानसभा सीटों पर अलग से उपचुनाव भी होंगे।

543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग (EC) ने 16 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। चुनाव तिथियों एवं कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार का चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है।

  • पहले चरण का चुनाव-19 अप्रैल
  • दूसरे चरण का चुनाव -26 अप्रैल
  • तीसरे चरण का चुनाव -7 मई
  • चौथे चरण का चुनाव-13 मई
  • पांचवें चरण का चुाव -20 मई
  • छठवें चरण का चुनाव-25 मई
  • सातवें चरण का चुनाव -1 जून

सात चरण का यह चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। मतों की गिनती चार जून को होगी। चुनावी परिणाम भी चार जून को आएगा।