Happy Baisakhi 2024 Wishes; 13 अप्रैल 2024 को देशभर में बैसाखी मनाई जाएगी. बैसाखी पर अपनों को खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं…
13 अप्रैल 2024 को देशभर में बैसाखी मनाई जाएगी. ये फसल से जुड़ा पर्व है. पंजाब और हरियाणा में ये त्योहार खास माना जाता है. बैसाखी के दौरान फसलों की कटाई शुरु हो जाती है.
सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में बैसाखी का जश्न मनाते हैं. इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को घर आमंत्रित कर सेलिब्रेशन मनाते हैं. घर घर में तरह तरह के मिष्ठान और पकवान बनाने की परंपरा है.
ये दिन 1699 में दसवें सिख गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ के गठन की याद दिलाता है. बैसाखी पर अपनों को मैसेज, शायरी और खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर आप भी इस पर्व की लख-लख बधाईयां…
ओह खेतां दी महक
ओह झूमरां दा नचना
बड़ा याद आउंदा है
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है
दोस्त तू मेरे दिल विच रैहंदा हैं
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो
नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
आपको प्यार और खुशी के साथ फसल के त्योहार की बधाई. आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छा आशीर्वाद दें, हैप्पी बैसाखी.
चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ