Home राजनीति ”2019 में बीजेपी ने कैसे जीतीं छत्तीसगढ़ में 9 सीटें? छत्तीसगढ़ में...

”2019 में बीजेपी ने कैसे जीतीं छत्तीसगढ़ में 9 सीटें? छत्तीसगढ़ में कितने वोटरों ने डाले वोट?

29
0

2019 में बीजेपी ने कैसे जीतीं छत्तीसगढ़ में 9 सीटें?

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 9 सीटों पर परचम हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में मात्र दो सीटें गई थीं. छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 90 लाख 16 हजार 462 थी.

2019 में बीजेपी ने कैसे जीतीं छत्तीसगढ़ में 9 सीटें?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी अखाड़े में जमकर पसीना बहा रही हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उम्मीद है कि वह लगातार तीसरी बार दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने जा रही है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए हर संभव कोशिश में लगा हुआ है.

इस बीच आपको बताते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच किस तरह की लड़ाई देखने को मिली थी?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में करवाए गए थे. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं.

इनमें सरगुजा, रायगढ़, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, जांजगीर-चंपा, कोरबा, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर शामिल हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में तीन चरणों में मतदान करवाया था. 11, 18 और 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 11 अप्रैल को बस्तर, 18 अप्रैल को को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग हुई थी.

छत्तीसगढ़ में कितने वोटरों ने डाले वोट?

चुनाव आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 90 लाख 16 हजार 462 थी. इनमें से 68 लाख 92 हजार 907 पुरुष मतदाताओं ने वोट किया था, जबकि 66 लाख 89 हजार 325 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. यहां कुल 1 करोड़ 36 लाख 22 हजार 625 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 71.64 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा. दोनों पार्टियों ने जमकर एक-दूसरे को टक्कर दी.

बीजेपी ने जीतीं 9 सीटें, कांग्रेस 2 पर सिमटी;

”2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 9 सीटों पर विजय पताका फहराई थी, जबकि कांग्रेस के खाते में मात्र दो सीटें गई थीं.”

”बस्तर सीट से कांग्रेस के दीपक बैज और कोरबा सीट से ज्योत्सना चरणदास महंत ने जीत हासिल की थी. अन्य सभी सीटें बीजेपी के खाते में पहुंचीं थी.”

”बीजेपी को 50.7 फीसदी वोट मिला, जबकि कांग्रेस ने 40.9 फीसदी वोट हासिल किए.”

”बीजेपी-कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रही थीं.”

”बसपा को हुआ बड़ा नुकसान”

”’छत्तीसगढ़ में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान बीएसपी को उठाना पड़ा. वह सूबे की सभी सीटों पर ताल ठोक रही थी, लेकिन उसे एक भी सीट हासिल नहीं हुई. यही नहीं, बीएसपी का वोट भी घटा था. उसे मात्र 3 लाख, 13 हजार, 261 वोट मिले थे. अधिकतर सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. पार्टी केवल 2.33 फीसदी वोट हासिल कर पाई थी. वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था और मात्र 86 हजार 97 वोट हासिल कर पाई थी. पार्टी का कोई उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया था.”