Home समाचार कांग्रेस धर्म के आधार पर लागू करना चाहती है आरक्षण’, PM मोदी...

कांग्रेस धर्म के आधार पर लागू करना चाहती है आरक्षण’, PM मोदी बोले- ‘ये OBC के लिए खतरे की घंटी…

15
0

‘कांग्रेस धर्म के आधार पर लागू करना चाहती है आरक्षण’, PM मोदी बोले- ‘ये OBC के लिए खतरे की घंटी’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम जातियों को एक ही श्रेणी में रखकर कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण कम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चुनावी रैली में उन्होंने विपक्षी दल को ओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया. पीएम मोदी ने दावा किया कि अतीत में, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया था जिसकी देश का संविधान अनुमति नहीं देता है. ‘कांग्रेस ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन’ उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर कांग्रेस ने सभी मुस्लिम जातियों को ओबीसी के साथ रखकर पिछले दरवाजे से कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है. ऐसा करके उसने ओबीसी समुदाय से आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा छीन लिया है. कांग्रेस इस खतरनाक खेल में शामिल हो गई है जो आपकी (आने वाली) पीढ़ियों को नष्ट कर देगी. वह ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है.’ ‘धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं’ उन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. बाबा साहेब आंबेडकर स्वयं धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खतरनाक संकल्प लिया और संकल्प को पूरा करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.’ पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी ने पिछले दरवाजे से गैर कानूनी तरीके से ऐसा आरक्षण मुहैया कराया और ओबीसी समाज के साथ ‘गुनाह’ किया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इसके लिए मुसलमानों की सभी जातियों को ओबीसी कोटा (आरक्षण) में डाल दिया. ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा छीन लिया और धर्म के आधार पर दूसरों को दे दिया.’ ‘ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ी को खत्म कर देगा’ मोदी ने दावा किया, ‘कांग्रेस यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है. ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ी को खत्म कर देगा. कांग्रेस ओबीसी समुदाय की सबसे बड़ी दुश्मन है. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना का उल्लंघन किया है और बाबा साहेब का घोर अपमान किया है.’ ‘इनहेरिटेंस टैक्स लेगी कांग्रेस’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वह इनहेरिटेंस टैक्स लेगी. मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो सं​पत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी. कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है. कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है.’ कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि वह मुसलमानों को आरक्षण देंगे. कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. देश की जनता की संपत्ति छीनकर अपना वोट बैंक मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी, अगर किसी के पास एक से अधिक कार, मोटरसाइकिल, एक मकान है तो कांग्रेस कहती है कि हम ऐसा कानून बनाएंगे कि कांग्रेस सरकार उसे छीन लेगी. वे ऐसा कानून लाएंगे कि आप केवल एक ही घर रख सकेंगे.’