Home राजनीति ‘शराब कंपनियों से लालू यादव को मिला करोड़ों का चंदा’, इलेक्टोरल बॉन्ड...

‘शराब कंपनियों से लालू यादव को मिला करोड़ों का चंदा’, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर JDU का दावा…

37
0

‘शराब कंपनियों से लालू यादव को मिला करोड़ों का चंदा’, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर JDU का दावा…

देशभर में चुनाव का माहौल है इस बीच नेताओं की ओर से बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बुधवार (24 अप्रैल) को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) और राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों नेताओं ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बड़ा दावा किया है. जेडीयू नेताओं ने लालू यादव (Lalu Yadav) पर शराब कंपनियों से करोड़ों का चंदा लेने का आरोप लगाया है. नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ह्यूमन चेन एवं शराबबंदी की शपथ में शामिल होते हैं और शराब कंपनियों से करोड़ों का चंदा लेते हैं. जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक आरजेडी को कुल 70 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रोल बॉन्ड आया. आरजेडी ने 46 करोड़ 64 लाख रुपये शराब कंपनियों से इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में चंदा लिया. शराब व्यापारियों से क्या डील हुई थी यह तेजस्वी को बताना चाहिए. ये शराब की कंपनी बंगाल की थी जिनसे आरजेडी को करोड़ों का एलेक्ट्रोरेल बांड मिला था.” आगे जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी शराब कंपनियों के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे. तेजस्वी यादव बताएं कि शराब कंपनियों से बिहार में शराब खुलवाने के नाम पर कितने की डील हुई थी? 2023-24 में जिस शराब कंपनी का प्रॉफिट 13.78 करोड़ है वह आरजेडी को 46 करोड़ चंदा दे रही है. शराबबंदी कानून मानव सूचकांक को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है, लेकिन तेजस्वी यादव ने महिला, युवाओं के हितों की अनदेखी करते हुए शराब कंपनियों से डील की. ‘…नहीं तो जेडीयू की ओर से किए जाएंगे और खुलासे’ वहीं राजीव रंजन ने कहा कि 12 अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक जेडीयू को केवल 14 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में मिले. तेजस्वी बताएं कि आखिर शराब कंपनियों ने उन्हें यह चंदा क्यों दिया नहीं तो इस मामले में आगे और खुलासे जेडीयू की ओर से किए जाएंगे.