Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा...

छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग…

39
0

छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग…

तीन लोकसभा क्षेत्र के 52 लाख 84 हजार मतदाता करेंगे मतदान, दूसरे चरण के चुनाव में तीन महिला सहित कुल 41 प्रत्याशी मैदान में, दूसरे चरण के लिए चिह्लित किए गए कुल 6,567 मतदान केंद्र!

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।

छत्‍तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें राजनांदगांव में 14.49 प्रतिशत वोटिंग हुई।

राजनांदगांव लाेकसभा

डोंगरगांव – 15.12 %डोंगरगढ़ – 8.39 %कवर्धा – 13.00 %खैरागढ़ – 17.03 %खुज्जी – 18.21 %मोहला मानपुर – 20.50 %पंडरिया – 13.00 %राजनांदगांव – 14.53 %

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 14.33 प्रतिशत मतदान

महासमुंद लोकसभा

बसना – 16,25 %बिन्द्रानवागढ़ – 16,15 %धमतरी – 11.00 %खल्लारी – 15.34 %कुरूद – 10.00 %महासमुंद – 13.28 %राजिम – 15.38 %सरायपाली – 17,04 %

कांकेर लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए हो रहे चुनाव में सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्‍यादा 17.52 प्रतिशत वोटिंग कांकेर में हुई है।

कांकेर लोकसभा सीट

अंतागढ़ – 17.90 %भानुप्रतापपुर – 21.00 %डौंडी लोहारा – 18.19 %गुड़रडेही – 14.50 %कांकेर – 20.00 %केशकाल – 20.57 %संजारी बालोद – 15.41 %सिहावा – 13.50 %

छत्‍तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्‍यादा 17.52 प्रतिशत वोटिंग कांकेर में हुई है जबकि राजनांदगांव में 14.49 प्रतिशत और 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

तीन लोकसभा सीटों पर 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे मतदान

दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ के 52.84 लाख वोटर तीन लोकसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवारों का भविष्‍य तय करेंगे। इन संसदीय क्षेत्रों के मतदाता राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे। तीन लोकसभा सीटों के लिए अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों में 222 सुरक्षा कंपनियां जिम्‍मेदारी संभालेंगी। 32907 मतदान कर्मी कुल 6567 मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। 2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 के चुनाव में वोटरों की संख्‍या सात प्रतिशत बढ़ी है।