Home प्रदेश महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में...

महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में चुनावी रैली को संबोधित किया…

27
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया वो हमने 10 साल में कर दिया. जिस देश में मजबूत सरकार होती है तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी होता है. पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी-एनडीए सरकार, महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम कर रही है. बीते 10 साल में आपने जब से मुझे काम दिया है, मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का पल-पल आपकी सेवा में लगाया है. आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने संबोधन में क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र की जनता जब प्यार और आशीर्वाद देती है, तब कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन जब कोई अपना वचन पूरा नहीं करता, तो महाराष्ट्र की जनता उसे भी याद रखती है और समय आने पर हिसाब भी करती है. 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे. तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद, मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी. कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं. हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है. पीएम मोदी ने कहा, विदर्भ हो, मराठवाड़ा हो… बूंद बूंद पानी के लिए तरसाने का ये पाप वर्षों से होता रहा है. कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया. इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई।. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं, इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं. सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है. मोदी, देश की पूरी ग्रामीण व्यवस्था में सहकारिता के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए 2019 में जब आपने फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, तो हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया. पीएम ने कहा, एक स्थिर सरकार भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान का भी ध्यान रखती है. आज, हम रेलवे, सड़क मार्ग और वायुमार्ग में भारी निवेश कर रहे हैं. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए हमारा वार्षिक बजट कांग्रेस के 10 वर्षों के बुनियादी बजट के बराबर है.