राघव चड्ढा और सचिन पायलट ने साथ ठोकी ताल, दिल्ली में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में किया प्रचार…
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपनी आंखों का इलाज कराकर लंदन से वापस भारत लौट आए हैं. इसके बाद लगातार वह ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच मंगलवार (21 मई) को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ प्रचार किया. इसको लेकर राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में बड़े भाई सचिन पायलट जी के साथ INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सहीराम पहलवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. दक्षिणी दिल्ली वालों 25 मई का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा.’ दरअसल, राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. अब ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट उन राज्यों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं, जहां अभी वोटिंग होनी है. बता दें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपनी आंखों का इलाज कराकर लंदन से वापस इंडिया लौट आए हैं. इसके बाद लगातार ‘आप’ की रैलियों में पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए दिख रहे हैं. कई मौकों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल के साथ दिखे हैं. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि ‘पूरे देश में बदलाव की सुगबुगाहट है. 10 साल की केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. हर तरफ लोग बदलाव चाहते हैं. खास कर नौजवान बदलाव चाहते हैं.’ दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है, जबकि 4 जून को रिजल्ट आएगा.