Home खाना-खजाना छत्तीसगढ़ : गर्मी का मौसम बच्चों से लेकर बड़ों के लिए और...

छत्तीसगढ़ : गर्मी का मौसम बच्चों से लेकर बड़ों के लिए और ठंडी ठंडी चीजें ! आइये जानते है इसके बारे में…

23
0

छत्तीसगढ़ : गर्मी का मौसम बच्चों से लेकर बड़ों के लिए और ठंडी ठंडी चीजें ! आइये जानते है इसके बारे में…

छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है ऐसे में सुबह से शाम तक कुछ न कुछ ठंडी आइटम पीने का मन करता है. अगर आप राजधानी रायपुर में हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है.

वैसे तो इन दिनों राजधानी में तेज गर्मी पड़ रही है तापमान भी काफी बढ़ा हुआ है लेकिन आप राजधानी में गर्मी मौसम के शाम ठंडी और स्पेशल सोडा पीकर रंगीन बना सकते हैं.

राजधानी रायपुर में तो वैसे कई सारी जगह हैं जहां आपको रोजना खाने पीने की चीजें मिल जाएगी. छत्तीसगढ़ी व्यंजन से लेकर समोसा बडा, सैंडविच, पिज्जा, बर्गर यानी सभी प्रकार के फास्टफूड बड़े ही आसानी से मिल जाएगे.

आज हम बात कर रहे हैं सोडा की. जी हां ! सोडा का नाम लेते हैं गज़ब का अहसास होने लगता है. गर्मियों के मौसम में शाम होते ही सोडा पीने का मजा ही दोगुना हो जाता है. रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित जहां आप कई प्रकार के सोडा का आनंद ले सकते हैं.

दुकान लगते ही सोडा प्रेमियों की लंबी लाइन लगना शुरू हो जाती हैं. यहां लोग दूर दूर से सैर सपाटे के अलावा यहां मिलने वाली सोडा पीने आते हैं. बढ़ते गर्मी दो देखते हुए इसका दाम कम लगेगा.