Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मानसून गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल...

छत्तीसगढ़ : मानसून गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है…

33
0

छत्तीसगढ़ : मानसून गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है…

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम लगातार बदल रहा है. तापमान गिरने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. तापमान कम रहने की संभावना जताई गई है वहीं दूसरी ओर राज्यभर में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

इसके साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों के एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदा बाजार, कबीरधाम, बेमेतरा, महासमुंद, दुर्ग, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और सुकमा जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. जबकि राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.