छत्तीसगढ़ : विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, आज से विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन…
गत वर्षों में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्नातक स्तर पर बीए, बी.कॉम., बीबीए, बीएससी (गणित) तथा बी. लिब. एंड आईएससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
गत वर्षों में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्नातक स्तर पर बीए, बी.कॉम., बीबीए, बीएससी (गणित) तथा बी. लिब. एंड आईएससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। स्नातक उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति, छत्तीसगढ़ी व शिक्षा जैसे विषयों में एमए. पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। एमकॉम, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) व एमए, एमएससी (गणित) जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। रोजगार मूलक दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमएस डब्ल्यू व पीजीडीसीए में भी प्रवेश आरंभ रहेगा।
प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।