18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र की कार्यवाही जारी PM मोदी लोकसभा में मौजूद, थोड़ी देर में देंगे अपना भाषण…
18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र की कार्यवाही जारी है. संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को चर्चा के सातवें दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में लोकसभा में भाषण देने वाले हैं.
कल सोमवार को देर रात तक संसद की कार्यवाही चली. छठे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में सत्ता पक्ष पर तीखे प्रहार किए. राहुल ने अपने संबोधन में नीट, अग्निवीर, रोजगार अडाणी, अंबानी और अल्पसंख्यक जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. साथ ही कांग्रेस नेता ने स्पीकर ओम बिरला के अभिवादन के तरीके पर भी सवाल उठाया.