8 सालों के लंबे इंतजार के बाद राजिम वासियों के लिए खुशखबरी आई है। अब एक बार फिर से यहां ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी।रेलवे प्रशासनने रायपुर से अभनपुर तक की पटरियों की जांच पूरी कर ली है और अब शुक्रवार से राजिम तक पटरियों का परीक्षण किया जाएगा।
हाई स्पीड ट्रेने से होगा परीक्षण
रेलवे प्रशासन की ओर से समस्त जन-सामान्य से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। सभी यात्रीगण समपार फाटकों पर सुरक्षा का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि ट्रेन न होने पर ही फाटक पार करें। इसके अलावा, प्लेटफार्म में अनावश्यक रूप से टहलने, बिना अनुमति के रेलवे लाइन पार करने, रेलवे लाइन पर बैठने और पशुओं को रेलवे लाइन के पास चराने की अनुमति नहीं है। इस आदेश की अवहेलना होने पर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो सकता है, और ऐसी स्थिति में रेलवे एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छोटी रेल लाइन खत्म होने के बाद पहली बार यहां ट्रेन पहुंचेगी। ट्रेन सेवा का शुरू होना न केवल राजिम, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
यह ट्रेन लोगों के परिवहन को आसान बनाएगी और समय की बचत भी करेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरियों का परीक्षण और जांच के बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। यह सिर्फ राजिम के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के यात्रियों के लिए भी एक बड़ी सौगात होगी, क्योंकि अब उन्हें लंबे समय तक सड़कदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण और निरीक्षण का कार्य 13 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान हाई स्पीड ट्रेनें परीक्षण के उद्देश्य से इस मार्ग पर चलेगी।