छत्तीसगढ़ से एक निजी स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही अचानक सोडियम ब्लास्ट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक चौथी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई है.
माना जा रहा है कि स्कूल के ही अन्य शरारती छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल न्यायधानी बिलासपुर में स्थित सेंट विंसेंट पालोटी स्कूल में ये घटना तब घटी जब छात्रा स्कूल में वाशरूम यूज कर रही थी. फिलहाल छात्रा को बर्न एंड ट्रामा यूनिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद स्कूल की कार्यप्रणाली भी कठघरे में है.
फ्लश दबाते ही हुआ ब्लास्ट, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में पेरेंट्स
स्कूल में रिसेस के दौरान कक्षा चौथी की एक 10 वर्षीय छात्रा स्तुति मिश्रा वाशरूम गई हुई थी. वाशरूम यूज करने के बाद जैसे ही छात्रा ने टायलेट फ्लश दबाया, तभी अचानक वाशरूम में सिल्वर पाउच में पहले से मौजूद सोडियम ब्लास्ट हो गया. और इस ब्लास्ट में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. बताया जा रहा है, किसी ने प्लानिंग के साथ पहले से टॉयलेट में सोडियम डाल दिया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ.
गंभीर हालत में घायल छात्रा को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. इधर सोडियम ब्लास्ट और छात्रा के झुलसने से स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी कठघरे में है. पैरेंट्स छात्र- छात्राओं के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि पहले भी स्कूल में कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में घटना के लिए सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है.
बच्ची की चीख सुनकर टॉयलेट की तरफ दौड़े शिक्षक, दरवाजा तोड़कर छात्रा को निकाला बाहर
जानकारी के मुताबिक जैसे ही धमाका हुआ, बच्ची की जोरदार चीख सुनाई दी. बच्ची की चीख सुनकर बच्चे और टीचर्स घबरा गए और टॉयलेट की तरफ दौड़े. टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके चलते दरवाजा तोड़कर घायल छात्रा को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. प्रबंधन घटना को शरारती छात्रों का करतूत मान रहा है.
इसके साथ ही छात्रों व स्टाफ से भी घटना की जानकारी इकट्ठी की जा रही है. प्रबंधन को आशंका है कि बाहर से सोडियम लाकर शरारती छात्रों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, छात्र छात्राओं के किसी विवाद और झगड़े से प्रबंधन ने इनकार किया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्कूल में धमाके की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच शुरू की है. घटना स्थल को सील कर दिया गया है. साथ ही प्रबंधन, स्टाफ व छात्रों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों की माने तो जांच के बाद ही घटना के असल कारणों का खुलासा होगा.
बिलासपुर CSP निमितेश सिंह ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैम्पल कलेक्ट किये हैं. फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार ओर आगे की जांच की जाएगी. पुलिस के मुताबिक अभी तक स्कूल प्रशासन, स्टॉफ छात्र छात्राओं और छात्रों के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. ये बच्चों की शरारत है या किसी ने षड्यंत्र पूर्वक घटना को अंजाम दिया गया है. ये जांच के बाद साफ हो पायेगा.