Home चुनाव भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार! जो पाटन में पालिका नहीं जीता पाए,...

भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार! जो पाटन में पालिका नहीं जीता पाए, वो पंजाब जीता पाएंगे?

30
0

छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के ट्वीट ने भूपेश समर्थकों सहित कांग्रेस छत्तीसगढ़ से पंजाब कांग्रेस तक माहौल बना दिया है।

देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस से पूछा है?

जो “पाटन” का पालिका चुनाव नहीं जीत पाए,

वो “पंजाब” जीता पाएंगे? पूछता है छत्तीसगढ़!

ये तंज भरा ट्वीट रायपुर से दिल्ली तक कांग्रेस की परेशानी बढ़ा रहा है, वहीं कांग्रेस के दूसरे खेमे में इस ट्वीट को लेकर अलग रुचि है। विपक्ष में रहते हुए भी देवजी भाई पटेल लगातार भूपेश बघेल को डायरेक्ट अटैक करते रहे हैं।