Home अंतराष्ट्रीय खाना छोड़िए सलाद का टुकड़ा तक उठाने नहीं दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने...

खाना छोड़िए सलाद का टुकड़ा तक उठाने नहीं दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को कैसे भगाया? जानिए अंदर की बात

11
0

डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की में पंगा हो गया. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा में ट्रंप ने उनकी सरेआम बेइज्जती की. तीखी बहस के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से बिना खाना खिलाए भगा दिया !

मिर्जा गालिब का एक मशहूर शेर है- ‘बहुत बेआबरू होकर तेरे कूचे से निकले’. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ. बड़े अरमान लेकर जेलेंस्की ट्रंप से मिलने गए थे. उन्हें उम्मीद थी कि यूक्रेन के लिए अमेरिका कुछ कर देगा. पर हकीकत में यह उनका भ्रम निकला. ट्रंप ने तो जेलेंस्की की सरेआम बेइज्जती कर दी. डोनाल्ड ट्रंप ने खाना तो छोड़िए, जेलेंस्की को सलाद का एक टुकड़ा तक नहीं उठाने दिया. बगैर खाना खिलाए डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से भगा दिया. तीखी नोकझोंक के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते थे कि सब ठीक हो जाए. ट्रंप से आगे की बात की जाए. दुनिया को नया संदेश दिया जाए कि ऑल इज वेल. पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहां मानने वाले थे. उन्होंने साफ-साफ संदेश भिजवा दिया. कह दो जेलेंस्की से कि वो चला जाए !

दरअसल, शुक्रवार की रात में अमेरिका में हाईवोल्डटेज ड्रामा हुआ. डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की सबके सामने आपस में लड़ बैठे. अमेरिका क्या, दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. वाइट हाउस में खूब बवाल हुआ. जेलेंस्की के तेवर और बात से इस कदर ट्रंप भड़क उठे कि वह भूल गए कि जेलेंस्की उनके मेहमान हैं. उन्होंने सबके सामने ही जेलेंस्की को रगड़ दिया. ट्रंप ने तो यूक्रेन को औकात तक दिखा दी. जेलेंस्की को इतना तक कह दिया कि आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. बात इतनी बढ़ गई कि अमेरिका के एनएसए माइक वेंस को बीच-बचाव करना पड़ा.

चलिए विस्तार से जानते हैं कि पहले क्या हुआ. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर गए थे. बातचीत करने के लिए ट्रंप और जेलेंस्की मीडिया के सामने बैठे. यह बैठक ओवल ऑफिस में हो रही थी. तभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े. उन्होंने ‘लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने’ के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई. ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई. इसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई. जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते