Home छत्तीसगढ़ विपक्ष का हंगामा, गर्भ गृह में पहुंचे विधायक निलंबित.., सदन की कार्यवाही...

विपक्ष का हंगामा, गर्भ गृह में पहुंचे विधायक निलंबित.., सदन की कार्यवाही जारी

12
0

विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों का हंगाम, पीसीसी अध्यक्ष के घर रेकी का मुद्दा उठा

विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर पुलिस द्वारा रेकी किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सदन में जमकर एडिशनल एसपी और सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी हुई। बढ़ते हंगामे को देखते हुए विस अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने सदन की करवाई दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। विधायक उमेश पटेल और अनिल भेडिय़ा ने कहा कि आखिर क्यों ऐसी करवाई कि जा रही। क्या कांग्रेस विधायकों को डराने की कोशिश हो रही है।

नारेबाजी जमकर हुई। ईडी से डरना बंद करो। लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो। उमेश पटेल ने कहा कि जगदलपुर सहित कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का बहुमत में कांग्रेस है। इसलिए सरकार डरना चाहती है। आसंदी के सामने कांग्रेस विधायक खड़े होकर नारे बाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर विस अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा सबको प्रश्न करने का मौका दिया जाएगा। विपक्ष को मौका देंगे। इस हंगामे के दौरान प्रश्नकाल भी चल रही तो दूसरी ओर विपक्ष के नारे की गूंज हो रही।