Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें CM रेखा गुप्ता की सचिव बनीं IAS मधु रानी तेवतिया कौन? जिनके...

CM रेखा गुप्ता की सचिव बनीं IAS मधु रानी तेवतिया कौन? जिनके पति ने ड्यूटी पर गंवाई थी जान

21
0

आईएएस मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है। मधु रानी तेवतिया IPS नरेंद्र सिंह की पत्नी हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश के मुरैना में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई थी।

आईएएस मधु रानी तेवतिया को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों की भी अलग-अलग विभागों में नियुक्तियां की गई हैं। आईएएस संदीप कुमार सिंह और आईएएस रवि झा को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस सचिन राणा को अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जारी किए गए हैं।

कौन हैं मधु रानी तेवतिया?

सीएम रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त की गई मधु रानी तेवतिया एजीएमयूटी (AGMUT ) कैडर की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मधु रानी तेवतिया का जन्म 1 जुलाई 1981 में हुथा था।  सीएम रेखा गुप्ता की सचिव नियुक्त किए जाने से पहले तेवतिया को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA)) की अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने होम्योपैथिक डॉक्टर (BHMS) की डिग्री भी ली हैं। इसके अलावा IIT मद्रास से एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली हैं। बता दें कि मधु तेवतिया के पति IPS नरेंद्र कुमार सिंह की मध्य प्रदेश के मुरैना में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी। पहले मधु तेवतिया भी अपने पति के साथ मध्य प्रदेश कैडर में ही तैनात थीं। पति के निधन के बाद स्पेशल केस मानते हुए केंद्र सरकार ने इनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए कैडर चेंज करने की अनुमति दे दी थी। जिसके बाद इन्हें MP कैडर से AGMUT कैडर में शिफ्ट कर दिया गया था।