Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कर्नाटक में CM पद को लेकर हलचल तेज, मोइली ने किया शिवकुमार...

कर्नाटक में CM पद को लेकर हलचल तेज, मोइली ने किया शिवकुमार का समर्थन, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

7
0

कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस में अंदरुनी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। साल के अंत में होने वाले नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन किया है।

विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने रविवार को दावा किया कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिसंबर तक राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। शिवगंगा ने जोर देकर कहा कि शिवकुमार इस साल दिसंबर से अगले 7.5 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे, क्योंकि पार्टी यहां अगला विधानसभा चुनाव भी जीतने जा रही है

बता दें कि डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद केवल चाहत से प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य में हो रहे हर घटनाक्रम से वाकिफ हैं और उन्हें अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं है।