Home ब्रेकिंग गाड़ी चलाने वालों के लिए जारी हुआ नया नियम, गाड़ी होगा सीज,...

गाड़ी चलाने वालों के लिए जारी हुआ नया नियम, गाड़ी होगा सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए होगी जेल।

92
0

केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर यातायात के नियमों में बदलाव किया जाता है। आप सभी को बता दे कि अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए नया नियम जारी हो गया है। अगर आप रोड पर गाड़ी चलाते हैं तो आपको यह नियम का पालन करना जरूरी होगा। आईए जानते हैं RTO New Rules 2025 के बारे में, जानकारी को पूरा पढ़ें।

प्रत्येक साल यातायात के नियमों में बदलाव किए जाते हैं। बता दे की इस साल भी यातायात के नए नियम को जारी किया गया है। केंद्र सरकार के तरफ से बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं। बड़े टेक्नोलॉजी के जरिए अभी सभी यात्रियों की स्कैनिंग द्वारा जांच होगा नियम तोड़ने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

सड़क पर अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो यात्रियों की स्कैनिंग किया जाएगा और सभी की हरकत हाईटेक कमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा। स्कैनिंग के जरिए गाड़ी का इंश्योरेंस का भी पता चलेगा। चाहे आप चार पहिया वाहन चला रही हूं या फिर टू व्हीलर चला रहे हो, सभी का ब्यौरा इस कमरे में रिकॉर्ड होगी। अब ऐसे में जो उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे उनके ऊपर मोटा चालान काटा जाएगा।

नए नियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के नियम का उल्लंघन करने पर अब 10000 रुपए का जुर्माना देना होगा। सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1000 से लेकर 2000 रुपए तक भी जुर्माना का प्रावधान रखा गया है। सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई भी नाबालिक गाड़ी चलाता है और पकड़ा जाता है तो गाड़ी के ऑनर से 25000 का जुर्माना बसूला जाएगा। और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड को विराज कर दिया जाएगा। नाबालिक जो गाड़ी चला रहा है उसका ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा।

अब 90 दिन के भीतर भरना होगा चालान।

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि सरकार की टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो गई है कि अब ऑनलाइन ही गाड़ी का चालान काट दिया जाता है। आप सभी को बता दे की बिहार परिवहन विभाग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहा है। अब गाड़ी मालिकों को 90 दिनों के भीतर अपने चालान का भुगतान करना ही होगा। अगर ऐसे नहीं करते हैं तो उनके वाहन को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।