Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रायपुर से 25 लाख कीमती सरिया भरकर निकला ट्रक हीरापुर में मिला...

रायपुर से 25 लाख कीमती सरिया भरकर निकला ट्रक हीरापुर में मिला खाली, ड्राइवर लापता

6
0

ट्रक की जीपीएस लोकेशन और ट्रक चालक से संपर्क नहीं होने से घबराए ट्रक मालिक ललित कुमार और ट्रांसपोर्टर सौरभ गुप्ता तत्काल हीरापुर पहुंचे। जहां ट्रक से 25 लाख का सरिया और ट्रक चालक के लापता होने की शिकायत शाहगढ़ थाना में दर्ज कराई है।

लोहे की सरिया गायब कर खाली ट्रक सागर जिले के हीरापुर में छोड़कर ट्रक ड्राइवर लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार, रायपुर (छत्तीसगढ़) से ट्रक क्रमांक यूपी-93 बीटी-5786 लोहे की 43 टन सरिया लेकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना के लिए निकला था। वह ट्रक शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर में खाली रखा मिला है। ट्रक में से 43 टन सरिया लगभग 25 लाख की गायब है।

साथ ही ट्रक का ड्राइवर एवं क्लीनर लापता हैं। ट्रक की जीपीएस लोकेशन और ट्रक चालक से संपर्क नहीं होने से घबराए ट्रक मालिक ललित कुमार और ट्रांसपोर्टर सौरभ गुप्ता तत्काल हीरापुर पहुंचे। जहां ट्रक से 25 लाख का सरिया और ट्रक चालक के लापता होने की शिकायत शाहगढ़ थाना में दर्ज कराई है।

जानकारी अनुसार, एक मार्च की रात हीरापुर पहुचे ट्रांसपोर्टर सौरभ गुप्ता निवासी दिनारा जिला शिवपुरी ने शाहगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में श्रीहरि नाम से ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। उन्होंने 25 फरवरी को ट्रक क्रमांक यूपी-93 बीटी-5786 में 43 टन लोहे का सरिया लोड कराकर उक्त ट्रक चालक रामसिंह राजपूत उर्फ दद्दा निवासी बसई एवं हेल्पर आकाश श्रीवास्तव निवासी बबीना को मध्यप्रदेश के खनियाधाना जिला शिवपुरी के लिए रवाना किया, जिसकी जीपीएस लोकेशन एवं ट्रक चालक से लगातार संपर्क चल रहा था। लेकिन एक मार्च को अचानक जीपीएस लोकेशन मिलना बंद होकर ट्रक चालक मोबाइल भी बंद मिलने लगा। तभी हीरापुर से किसी का फोन आया कि उक्त ट्रक उसकी दुकान के सामने खाली खड़ा है।