Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 5th-8th Board Exam: छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा पर...

5th-8th Board Exam: छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा पर रोक… हाई कोर्ट के फैसले के बाद आगे क्या होगा

46
0

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्देश जारी किया था। निजी स्कूल इसका विरोध कर रहे थे। उनकी दलील थी कि वे पहले ही सीजी समग्र एवं मूल्यांकन पैटर्न पर पढ़ा रहे हैं और अब बोर्ड परीक्षा लागू करना अनुचित है।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य शासन के निजी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा कराने के आदेश को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले से निजी स्कूल संचालकों, पालकों और विद्यार्थियों को राहत मिली है।

कोर्ट ने कहा कि अनुदान प्राप्त अशासकीय और अन्य निजी स्कूलों में इस तरह की केंद्रीकृत परीक्षा प्रणाली लागू नहीं होगी। यानी अब ये स्कूल अपने होम एग्जाम ही लेंगे।