मध्य प्रदेश के रीवा स्थित गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गायनी विभाग में सीजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने के बाद पांच महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि होश में आने के बाद ये महिलाएं अपने परिवार वालों को पहचान नहीं पा रही थीं। इस अप्रत्याशित स्थिति को देखते ही उनके परिजन घबरा गए और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों के इलाज के लिए विशेष निगरानी शुरू कर दी। इनमें से तीन महिलाओं की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, जबकि दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
सीजेरियन के बाद बेहोशी और याददाश्त खोने का रहस्य
मामले की जानकारी के अनुसार, गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के गायनी विभाग में इन पांच महिलाओं का सीजेरियन ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन इसके बाद हालात अप्रत्याशित रूप से बिगड़ गए। महिलाओं को होश नहीं आया और जब वे होश में आईं तो उन्होंने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को पहचानने से इंकार कर दिया। यह देखकर उनके परिजन घबराकर डॉक्टरों के पास पहुंचे।