Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कान्त द्वारा हफ्ते में 90 घंटे...

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कान्त द्वारा हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह पर बोले अखिलेश यादव ‘कही वह इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे है

10
0

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की हफ़्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज़ किया है। उन्होंने तंजिया लहजे में कहा है कि जो लोग 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे है वह लोग इंसान के लिए नहीं बल्कि रोबोट के लिए सलाह दे रहे है।

अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘जो लोग कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं, कहीं वो इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इंसान तो जज़्बात और परिवार के साथ जीना चाहता है। आम जनता का सवाल ये भी है कि जब अर्थव्यवस्था की प्रगति का फ़ायदा कुछ गिने चुने लोगों को ही मिलना है तो ऐसी 30 ट्रिलियन की इकोनॉमी हो जाए या 100 ट्रिलियन की, जनता को उससे क्या।’

इससे पहले ख़बरों के मुताबिक़ नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत सरकार में कई अहम पदों पर रहे अमिताभ कांत ने कहा था कि भारतीयों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। चाहे वह सप्ताह में 80 घंटे हों या 90 घंटे। उन्होंने कहा कि अगर आपकी महत्वाकांक्षा चार हज़ार अरब डॉलर से 30 हज़ार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की है, तो आप इसे मनोरंजन या कुछ फिल्मी सितारों के विचारों का अनुसरण करके नहीं हासिल कर सकते।

इससे पहले लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस। एन। सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए और लोगों को रविवार को भी काम करना चाहिए। जबकि इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति भी सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कह चुके हैं। काम करने के घंटों के बारें ऐसे बयानों पर कई बार लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी आ चुकी है।