ये भारत का दोस्त देश है. घूमने के लिहाज से बहुत सुंदर भी और प्राचीन स्मारकों से भरपूर भी. कहा जाता है दुनिया में सभ्यता की शुरुआत जिन जगहों पर हुई, उसमें ये देश भी शामिल है. भारत का एक रुपया यहां 500 रुपए के बराबर है लेकिन डॉलर से इस देश की ऐसी दुश्मनी है कि अगर ये पता लग जाए कि आप वहां डॉलर लेकर गए हैं तो जेल भी हो जाएगी
भारत का एक दोस्त देश है, जिसकी अमेरिका से लगी रहती है. ये देश बहुत सुंदर है और बहुत प्राचीन भी. दुनिया में हजारों साल पहले जहां सभ्यताएं फली-फूलीं, उसमें एक देश ये भी है. फारस से इसका खास रिश्ता है. इस देश में भारतीय रुपए की कीमत खासी ज्यादा है.
ये देश ऐसा है जहां भारत का 1000 रुपया एक दिन के घूमने, रहने और खाने के साथ हल्की फुल्की खरीदारी के लिए काफी हो सकता है.
ये बहुत खूबसूरत और प्राचीन देश है, जिसका ऐतिहासिक महत्व भी खूब है. भारत के इस देश से बहुत पुराने रिश्ते रहे हैं. ये देश दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में है लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण उसकी हालत खस्ता चल रही है. इस देश में भारत का 01 रुपया कम से कम 481 रुपए के बराबर है
अब हम आपको बताते हैं कि ये देश कौन सा है. ये देश ईरान है, जहां कि आधिकारिक मुद्रा रियाल ए ईरान है, जिसे अंग्रेजी में ईरानियन रियाल कहा जाता है. एक जमाने में रियाल की कीमत अच्छी खासी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में ये औंधे मुंह गिरा है