जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दंतेवाड़ा जिले से भी भाजपा की जीत हुई है. यहां रोचक मुकाबले ने BJP और कांग्रेस की सांसें अटका दी थी
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए हो रहे मुकाबले के बीच दंतेवाड़ा में भी बीजेपी का परचम लहरा गया है. यहां रोचक मुकाबले के बीच बीजेपी के प्रत्याशी नंदलाल मुड़ामी की जीत हो गई है. इसके अलावा बस्तर, सूरजपुर जिले में भी कमल खिला है.
ऐसे रोचक हुआ मुकाबला
दरअसल आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिला. यहां भाजपा से नंदलाल मुड़ामी और कांग्रेस की तुलिका कर्मा के बीच रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां 5 सीटों पर BJP, 3 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी को 5 वोट मिले और कांग्रेस की प्रत्याशी को भी 5 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने से मुकाबला रोचक हो गया.
5-5 वोट से मुकाबला ड्रा हो गया था.पर्ची सिस्टम करवाना पड़ गया. जिसमें भाजपा के प्रत्याशी नंदलाल मुड़ामी का भाग्य खुला और मुड़ामी की जीत हो गई. इस मुकाबले में कुछ देर तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों का सांसें अटकी थी. इसके बाद भाजपा में जश्न देखा जा रहा है.
इधर बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित वेदवती कश्यप निर्विरोध बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है. वेदवती कश्यप पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी हैं और पिछली बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. कुल 15 सीटों के जिला पंचायत चुनाव में 10 भाजपा समर्थित , 3 निर्दलीय व 2 पर कांग्रेस समर्थित सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में परिणाम आने के साथ ही वेदवती कश्यप अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार बनी हुई थी और आज इस बात की घोषणा भी हो गई. इधर सूरजपुर जिले में भाजपा समर्थित चंद्रमणि पैकरा निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. ये सीट एसटी महिला के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस के खेमे से कोई आदिवासी महिला सदस्य नहीं थी. ऐसे में इसकी लाभ चंद्रमणि पैकरा को मिल गया