Home ब्रेकिंग इस स्टाइलिश 5-सीटर कार बच गया पुराना स्टॉक, अब मिल रहा ₹73000...

इस स्टाइलिश 5-सीटर कार बच गया पुराना स्टॉक, अब मिल रहा ₹73000 का डिस्काउंट; कीमत ₹4.70 लाख

48
0

रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में क्विड (Kwid) सबसे सस्ती कार है। ये देश की सबसे सस्ती कारों में भी शामिल है। कम कीमत और अपने स्टाइलिश डिजाइन के चलते ये ग्राहकों को खींचने में कामयाब रहती है।

हालांकि, अभी भी इसकी सेल्स में तगड़ी ग्रोथ देखने को नहीं मिली है। ऐसे में कंपनी इस महीने इसकी बिक्री में इजाफा करने के लिए 73,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत भी 4.70 लाख रुपए है। कंपनी इस कार के मॉडल ईयर 2024 पर ज्यादा और मॉडल ईयर 2025 पर कम डिस्काउंट दे रही है।

रेनो क्विड के 2024 वर्जन पर ग्राहकों को 73,000 रुपए और 2025 वर्जन पर 43,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्कीम में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। क्विड के बेसिक RXE और RXL (O) मॉडल के लिए कैश और एक्सचेंज बेनिफिट उपलब्ध नहीं है। ये मॉडल केवल लॉयल्टी बोनस के लिए एलिजिबल है। कंपनी 3,000 रुपए का रेफरल बोनस भी दे रही है।

रेनो क्विड के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

क्विड में 999cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की लंबाई 3731mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है। कार में 279 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार को 5 डुअल-टोन कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। क्विड के बेस वैरिएंट RXE MT की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए है।

क्विड के RXL (O) वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन मीडिया NAV सिस्टम दिया गया है, जो इसे ऑटो इंडस्ट्री में टचस्क्रीन मीडिया NAV के साथ सबसे किफायती हैचबैक बनाता है। बाजार में ऑटोमैटिक कारों की बंपर बिक्री को देखते हुए रेनो इंडिया ने 2024 क्विड रेंज का RXL (O) ईजी-आर AMT वैरिएंट पेश किया है। इस तरह के भारतीय बाजार सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार बन रही है।

नई क्विड में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए अब सभी वैरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है। स्‍टैंडर्ड तौर पर 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमायंडर और ABS के साथ EBD मिलता है।

2024 क्विड में डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं। इसमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ यलो बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ रेड बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर बॉडी और ब्लैक रूफ के साथ ब्लू बॉडी शामिल है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबाल मारुति ऑल्टो K10 के साथ टाटा टियागो से होता है। हालांकि, अपने सेगमेंट में ये सबसे कम बिकने वाली हैचबैक भी है।