सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका गांव में आज दिन शुक्रवार की सुबह पैतृक जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार में जमकर लाठी-डंडे चले। गांव में हुई इस हिंसक झड़प में एक ही परिवार के आधा दर्जन महिला सहित पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई पक्ष पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार बरका चौकी के बरका गांव में एक ही परिवार के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, घटना में एक पक्ष से चंद्रिका प्रसाद जायसवाल और उनके परिजन घायल हुए हैं, वहीं दूसरे पक्ष से छोटे लाल जायसवाल और उनके घर वालों को चोटे आई हैं, दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक महिला सहित पुरूषों को चोटे आई हैं, दोनों परिवार के बीच में जमकर लाठी डंडे चले हैं.
वहीं परिवार के लोग इस हिंसक झड़प के बीच बरका पुलिस को सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस लड़ाई को शांत करते हुए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई ले गई हैं, हालांकि अभी तक हिंसक झड़प होने के बाद कोई भी पक्ष शिकायत नही किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे. सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नही कराई है.पुलिस ने घायलों से अस्पताल में जाकर घटना की जानकारी ली है.
उन्होंने कहा कि, जैसे ही कोई पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.